बिहार में कोरोना विस्फोट, आज फिर मिले 1432 नए संक्रमित मरीज, 18 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

बिहार में कोरोना अब बेकाबू हो चुका है. सूबे के लगभग सभी जिलों में कोरोना अपना पांव पसार चुका है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हाल के दिनों में अब प्रदेश में हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 1432 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18853हो गई है.

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18853 हो गई

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 1432 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18853 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो नियमित अपडेट जारी की गई है, उसके मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर 9 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही बिहार में अब तक 134 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.