राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था जर्जर, गरीबों का खून चूसने का काम रही है सरकार-तेजस्वी यादव

बिहार में गहराते कोरोना संकट और नजदीक आते चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मीं भी बढ़ गयी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के साथ सरकार के रवैये को लेकर फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उन मजदूरों के लिए सरकार के पास कुछ नहीं है। उनके रेल टिकट का पैसे देने में भी सरकार असमर्थ रही। लोग भूखे-नंगे सड़कों पर चलते रहे और सरकार उनका खून चूसने का काम कर रही है।

अस्पताल में लाशें पड़ी रहती है, लेकिन उसे हटाने वाला कोई नहीं है। मुख्यमंत्री आवास से लेकर उपमुख्यमंत्री कार्यालय तक कोरोना पहुंच चुका है। सचिवालय के कई मंत्री और विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। बीजेपी कार्यालय के 75 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गये। और इतना सब के बाद भी बीजेपी के लोग वर्चुअल रैली कर रहे है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग संक्रमण फैलाने काम कर रहे हैं। जबकि सरकार को चाहिए कि वह वर्चुअल रैली की जगह स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ कराये।