देश भर के एलोपैथिक डॉक्टर आज हड़ताल पर , बिहार में भी दिख रहा असर

 

देश भर के एलोपैथिक डॉक्टर आज हड़ताल पर है। ये डॉक्टर आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सर्जरी का अधिकार देने का विरोध कर रहे हैं। आईएमए के देशव्यापी हड़ताल के एलान का असर बिहार में भी देखा जा रहा है। बिहार में भी सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक डॉक्टरों ने कामकाज ठप रखेने की घोषणा की है। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी और कोविड सेवाएं जारी रखी जाएगी। इस आह्वान को मेडिकल कॉलेज से लेकर निजी अस्पताल तक के चिकित्सकों ने अरना समर्थन दिया है । दूसरी ओर इस दौरान आयुर्वेद के चिकित्सकों ने मरीजों को निःशुल्क इलाज की सुविधा देने की घोषणा की है.

इन संगठनों ने दिया है समर्थन

हम आपको बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा आयुर्वेद डाक्टरों को सर्जरी करने की इजाजत देने संबंधी आदेश के खिलाफ इस आंदोलन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के साथ कई दूसरे संगठन भी शामिल हैं। आईएमए के सचिव सुनील कुमार का कहना है कि कि हड़ताल में आईएमए का सहयोगी संगठन जेडीएन और एमएसएन भी शामिल है।

पटना में पीएमसीएच के आंदोलन का नेतृत्व डॉक्टर सचिदानंद कुमार और अमरकांत झा अमर कर रहे हैं वहीं एनएमसीएच में डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह और डॉक्टर अजय कुमार ने इसकी कमान संभाली है