राजद सुप्रीमो लालू यादव के CM नीतीश कुमार के खिलाफ हमला करने के बाद JDU भी हमलावर हो गई है। हो भी क्यों नही, विधान सभा का चुनाव नजदीक है और राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। इसके साथ ही बिहार की सियासत में कोरोना वायरस की भी एंट्री हो गई है। मंत्री नीरज कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए कहा है कि लालू प्रसाद भ्रष्टाचार रूपी कोरोना वायरस हैं. भ्रष्टाचार रूपी कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले इसकी वजह से कानून रूपी डॉक्टर ने इन्हें पकड़कर हॉटवार में बंद कर दिया है.
सुशासन के वैक्सीन का इजाद हो चुका है वैक्सीन का दर्द उन्हें भी पता है.
मंत्री नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव को भ्रष्टाचार के लिए कटघरे में खड़ा करते हुए ट्वीट कर कहा है कि लालू प्रसाद यादव भ्रष्टाचार रूपी कोरोना वायरस हैं. इन्होंने प्रदेश की आर्थिक सामाजिक राजनीतिक व्यवस्था को भंग कर रखा था. कानून रूपी डॉक्टर ने इन्हें पकड़कर होटवार में बंद कर दिया है ताकि इसका संक्रमण न फैले. ख्याल रहे सुशासन के वैक्सीन का इजाद हो चुका है ऐसे वैक्सीन का दर्द उन्हें भी पता है.
&
भ्रष्टाचार रुपी कोरोना वायरस हैं@laluprasadrjd
इन्होंने प्रदेश की आर्थिक,सामाजिक, राजनीतिक व्यवस्था को पंगु कर रखा था
कानून रूपी डॉक्टर ने इन्हें पकड़
होटवार में बन्दकर दिया
ताकि इसका संक्रमण न फैले
ख्यालरहे सुशासन के वैक्सीन का ईजाद हो चुकाहै
ऐसे वैक्सीन का दर्द उन्हें भी पता है— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) June 9, 2020
;
You must be logged in to post a comment.