बिहार में कोरोना वायरस के विस्फोट को लेकर राजद ने नीतीश सरकार पर हमला किया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना और प्रवासी मजदूरों के रोजगार देने को लेकर सरकार पर विफल होने का आरोप लगाया है।
नीतीश को तेजस्वी का खुला खत
आदरणीय मुख्यमंत्री जी,
इस संकटकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था, ग़रीबों-श्रमिकों की वस्तुस्थिति जानने और राज्यवासियों की हौसलाअफजाई करने विगत 84 दिन से आप घर से बाहर नहीं निकले है। आप ऐसा करने वाले देश के अकेले CM है। अगर कोई डर है तो आगे-आगे मैं आपके साथ चलूँगा। लेकिन अब तो निकलिए।
देशवासी कह रहे है कि बिहार के CM को डर लगता है। सरकारी मशीनरी और संसाधनों का दुरूपयोग करते हुए आप प्रतिदिन घंटो अपने नेताओं से वीडियो कांफ़्रेंस करते है लेकिन आम जनता को आपने पूछा तक नहीं। क्वारंटाइन सेंटरो में आपने जनता की क्या दुर्गति की एंव विपदा में भी भ्रष्टाचार की जो गंगा बहाई गयी है यह किसी से छुपा नहीं है। चुनाव आते-जाते रहेंगे लेकिन जनता को ऐसे मत छोड़िए।
- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
You must be logged in to post a comment.