महाराष्ट्र के भंडारा के अस्पताल में दर्दनाक हादसा, आग से 10 नवजात जिंदा जले

महाराष्ट्र के भंडारा में देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां भंडारा के जिला अस्पताल के बीमार नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में आग लगने से 10 शिशुओं की मौत हो गई। यूनिट से सात शिशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।  हॉस्‍पि‍टल की न्यूबॉर्न केयर यूनिट में 17 नवजात बच्‍चे थे जिनमें 10 की मौत हो गई.

SNCU में 17 नवजात बच्‍चों को रखा गया था

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्‍टर प्रमोद खंडाते ने कहा कि अस्पताल के स‍िक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में 17 नवजात बच्‍चों को रखा गया था. शनिवार देर रात एक नर्स को इस वार्ड से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया. तुरंत अस्पताल के स्टाफ ने इस वार्ड में जाकर नवजात को बचाने की पुरजोर कोशिश की.

बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दुख जताया 

अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दुख जताया है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से इस हादसे को लेकर बातचीत की। साथ ही, मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

अमित शाह ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया

उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह असहनीय दुख सहने की शक्ति दे।