बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एटीएम कैश वैन लूट प्रयास में शामिल अपराधि गिरफ्तार

मुज़फ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दरअसल बीतें कुछ महीने पूर्व जिला के सरैया थाना क्षेत्र में एक कैश वैन लूटने का प्रयास किया गया था, बताया गया कि अपराधियों द्वारा 5 करोड़ 25 लाख रुपये की एक एटीएम केस वैन को लूटने का प्रयास किया गया था, जिसमे अपराधि असफल रहा, पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता लेते हुए एक एसआईटी टीम का गठन किया था। जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में डीएसपी सरैया, एसएचओ और अन्य सदस्य शामिल थे। गौरतलब है कि इसके बाद पुलिस ने लगातार छापेमारी अभियान चलाया, जिसके बाद पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। वहीं पूरे मामले की जानकारी एसएसपी जयंत कांत देते हुए बताया कि पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है यह अपराधी वैशाली और छपरा जिले के हैं और उस दिन मुज़फ़्फ़रपुर में इस बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने आए थे और उन्होंने गोलीबारी भी की थी लेकिन वैन ड्राइवर की सूझबूझ और मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने इनकी साजिश को नाकाम कर दिया साथ पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

वहीं एक अन्य मामले में साहेबगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है