कनाडा के पीएम की टिप्पणी से भारत नाराज, विदेश मंत्रालय ने उच्चायुक्त को किया तलब

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान का आंदोलन 9वें दिन भी जारी है. किसानों और सरकार के बीच चौथे दौर का वार्ता बेनतीजा रहा. अब 5 दिसंबर को एक बार फिर वार्ता की उम्मीद है. भारत में किसान आंदोलन को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने टिप्पणी की थी. इसको लेकर भारत सख्त हो गया है।

आंतरिक मामलों में बर्दाश्त नहीं

विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली स्थित कनाडाई उच्चायुक्त को तलब किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि किसानों के मुद्दों पर कनाडा के नेताओं की टिप्पणी हमारे आंतरिक मामलों में बर्दाश्त नहीं करने लायक हस्तक्षेप है.मंत्रालय ने उच्चायुक्त से कहा कि भारतीय किसानों से संबंधित मुद्दों पर कनाडा के प्रधानमंत्री, कुछ कैबिनेट मंत्रियों और संसद सदस्यों की टिप्पणी हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप है, इसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।

 

 

विदेश मंत्रालय ने भारत में कनाडा उच्चायोग को समन भेजा है. मंत्रालय ने कहा है कि कनाडा के प्रधानमंत्री और कुछ मंत्रियों की किसान आंदोलन पर टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है. यह हमारा आंतरिक मामला है.