JDU विधायक के आवास पर ट्रक ड्राइवर और खलासी की जमकर पिटाई, विपक्ष ने सरकार को घेरा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के विधायक के आवास पर एक ड्राइवर की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ पुल पर झारखंड से पटना गिट्टी लेकर आ रहे ट्रक और खगड़िया के बेलदौर से विधायक पन्नालाल सिंह पटेल की गाड़ी में टक्कर हो गई. टक्कर होने के बाद विधायक के लोग आग बबूला हो गए और उन्होंने न केवल ट्रक ड्राइवर और खलासी को बंधक बना लिया बल्कि ट्रक को भी जबरन विधायक आवास लेते चले आए, और उसकी पिटाई कर दी।

पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

घटना के संबंध में यह भी बताया जाता है कि उस रात मौके पर पुलिस भी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। दूसरे दिन यानि गुरुवार को जब ट्रक मालिक झारखंड से पटना पहुंचा तब एक बार फिर से कोतवाली थाने की पुलिस विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के आवास पर पहुंची। विधायक ने स्वीकार किया कि ट्रक ड्राइवर और खलासी को उनके आवास पर रखा गया है. हैरानी की बात तो यह है की ट्रक ड्राइवर और खलासी को एक कमरे में बंद रखा गया था। वहीं जेडीयू विधायक ने भी खलासी को बंधक बनाने की बात पर सफाई देते हुए कहा कि उसे इसलिए रखा गया है कि कहीं वह भाग न जाए। इसके बाद इस मुद्दे को लेकर विपक्षी लगातार सरकार घेरने में जुटी है।