देश में कोरोना संकट को देखते हुए दिल्ली एम्स ने अपने सभी सेंटर पर ओपीडी बंद कर दी है. एम्स के मेडिकल अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इमरजेंसी और सेमी-इमरजेंसी मरीजों के लिए पर्याप्त बेड मुहैया कराने के लिए ओपीडी और जनरल-प्राइवेट वार्ड को बंद करने का फैसला लिया गया है.
इमरजेंसी, सेमी-इमरजेंसी मरीजों का इलाज जारी रहेगा
एम्स प्रशासन के जारी आदेश के अनुसार अगले दो हफ्तों तक ओपीडी, जनरल वार्ड और प्राइवेट वार्ड बंद रहेंगे. जनरल और प्राइवेट वार्ड में भर्ती इमरजेंसी और सेमी-इमरजेंसी मरीजों का इलाज जारी रहेगा. दरअसल, इमरजेंसी मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे थे. इसके बाद दिल्ली एम्स ने ओपीडी, जनरल वार्ड और प्राइवेट वार्ड को बंद करने का फैसला किया है.
पिछले 24 घंटे में 78,357 नए मामले आए सामने
भारत में कोरोनावायरस मामलों का तेज रफ्तार से बढ़ना जारी है. पिछले 24 घंटे में 78,357 नए मामले आए हैं, जिससे देश में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 37,69,523 हो गई है. देश में 1,045 नई मौतों के साथ अब तक कुल 66,333 मरीज कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं.
You must be logged in to post a comment.