बीएड अभ्यर्थियों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, चीफ जस्टिस के बेंच में ट्रांसफ़र

बीएड अभ्यर्थियों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है…हालांकि अगली सुनवाई के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है….बिहार के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में चल रहे शिक्षक नियुक्ति में बीएड डिग्री धारक अभ्यर्थियों को वर्ग 1 से 5 में शामिल करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर रिट याचिका की सुनवाई टल गई है। कोर्ट ने इस मामले को अब चीफ जस्टिस के बेंच में ट्रांसफ़र कर दिया है। इसको लेकर बिहार सरकार के तरफ से नई SLP दायर की गई थी।

इस मामले को चीफ जस्टिस के पास भेज दिया

सुप्रीम कोर्ट में आज याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि-  इस मामले में सुनवाई उसी बेंच में होनी चाहिए, जिन्होंने राजस्थान के मामले में सुनवाई की थी। वकील का कहना है कि, इस मामले को जस्टिस अनुरोध बॉस के बेंच में लिस्ट किया। इसके बाद आज इस मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस ए एस बोपन्ना एवं एम सुंदरेश की खंडपीठ इस मामले को चीफ जस्टिस के पास भेज दिया। इसके बाद अब इस ममाले की सुनवाई किस बेंच में होगी इसका फैसला चीफ जस्टिस को करना है।