बिहार चुनाव में RJD-JMM की दोस्ती में दरार, JMM ने अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों का गठबंधन छोड़ना जारी है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बिहार में विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है। पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने राजद पर धोखा देने का आरोप लगाया है। जेएमएम ने 12 सीटों की मांग की थी, लेकिन आरजेडी ने उसकी मांग नहीं मानी। जेएमएम का कहना है कि वो बीजेपी और जेडीयू के खिलाफ लड़ने के लिए बिहार में महागठबंधन का हिस्सा बनना चाहती थी, लेकिन उसकी अनदेखी की गई।

7 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी जेएमएम

जेएमएम सात सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी ने झाझा, चकई, कटोरिया, धमदाहा , मनिहारी, पीरपैंती और नाथनगर सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है। जेएमएम का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला महागठबंधन के लिए झटका है। आपको बता दें कि महागठबंधन में आरजेडी 144, कांग्रेस 70 और लेफ्ट 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।