नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर ममता बनर्जी का रोड शो, ममता ने उठाई चार राजधानियों की मांग, मोदी पर इतिहास बदलने का लगाया आरोप

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के बहाने 9 किमी रोड शो की. श्याम बाजार में टीएमसी कार्यकर्ताओं समेत अन्य लोगों ने शंखनाद की ध्वनि के साथ रोड शो की शुरुआत की. रैली के बाद ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में चार रोटेटिंग राजधानियां होनी चाहिए. अंग्रेजों ने कोलकाता में रहते हुए पूरे देश में राज किया.

कोलकाता को भारत की एक राजधानी बनाने की मांग

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने कोलकाता को भारत की एक राजधानी बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में कोलकाता ही देश की राजधानी होती थी. दिल्ली में क्या है? दिल्ली में तो अधिकतर बाहरी लोग रहते हैं. हालांकि, वहां के लोग अच्छे हैं. वहां का मुख्यमंत्री अरविंद भी अच्छा है. उसे भी केंद्र सरकार काम नहीं करने दे रही

नेताजी हमारे चिंतन, मनन, दर्शन हैं

उन्होंने कहा कि इतिहास को बदलने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास को भूल जाने से काम नहीं चलेगा. इतिहास नये सिरे से नहीं लिखा जाता. इतिहास को समझना पड़ता है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस हमारे आवेग हैं, हमारे चिंतन, मनन, दर्शन हैं.