जब SC में वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जज से पूछा ‘हिंदी बोलने पर कोई दिक्कत तो नहीं’ ?

आम तौर पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अंग्रेजी में हीं होती है। लेकिन मध्यप्रदेश मामले में सुनवाई के दौरान कांग्रेस नेता व अधिवक्ता अभिषेक मनुसिंघवी ने एक बड़ा हीं रोचक सवाल पूछा। उन्होंने जज से पूछा ‘हिंदी में पढ़ने पर कोई दिक्कत तो नहीं’? इस पर न्यायमूति डीवाई चंद्रचूड की पीठ ने बड़ा हीं रोचक जवाब दिया।

हिंदी तो खूबसूरत भाषा-न्यायमूर्ति

राज्य विधानसभा अध्यक्ष एन. पी प्रजापति के वकील अभिषेक मनु सिंघवी एक तथ्य का हवाला दे रहे थे। सिंघवी विधायकों के इस्तीफा स्वीकार करने के नियम और प्रक्रिया पढ़ रहे थे, जो हिंदी में था। कुछ लाइन पढ़ने के बाद उन्होंने जजों से जानना चाहा कि हिंदी में पढ़े जाने से कोई दिक्कत तो नहीं है? अभिषेक मनुसिंघवी के द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब देते हुए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड ने कहा कि हिंदी तो बहुत हीं खूबसूरत भाषा है।