देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मिले 27071 नए मरीज, सक्रिय मामलों का आंकड़ा घटकर 3.52 लाख पर पहुंचा

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है. इस महीने में तीसरी बार एक दिन में कोविड-19 के 30 हजार से कम नए मामले सामने आए और इसके साथ ही देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर सोमवार को 98.84 लाख के पार चले गए, जिनमें से 93.88 से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

मृतकों की संख्या बढ़कर 1,43,355 हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 27,071 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 98,84,100 हो गए। वहीं 336 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,43,355 हो गई।

संक्रमितों के ठीक होने से रिकवरी दर लगभग 95 प्रतिशत

देश का सक्रिय मामलों का आंकड़ा घटकर 3.52 लाख पर पहुंचा जो पिछले 149 दिनों में सबसे कम है. पिछले 17 दिनों से दैनिक नये रोगियों के ठीक होने की संख्‍या दैनिक नये मामलों से अधिक चल रही है. कुल 93.88 लाख कोविड संक्रमितों के ठीक होने से रिकवरी दर लगभग 95 प्रतिशत हुई.

महाराष्‍ट्र में मौत के 70 नये मामले सामने

75.58 प्रतिशत नये ठीक हुए मामले दस राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों से हैं। एक दिन में केरल में 5,258 रोगी ठीक हुए हैं, यह संख्‍या सबसे अधिक है। इसके बाद महाराष्‍ट्र का नम्‍बर आता है जहां 3083 नये मरीज ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में भी 2994 दैनिक रिकवरी दर्ज हुई है।

महाराष्‍ट्र में मौत के 70 नये मामले सामने आए हैं, जो कुल मौत का 20.83 प्रतिशत है। पश्चिम बंगाल और दिल्‍ली में क्रमश: 47 और 33 मौत के नये मामले दर्ज हुए है