देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 30254 नए मरीज, संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 94.93 फीसदी हुई

देश में कोरोना पर ब्रेक लगती नजर आ रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30254 नए मरीज सामने आया है. कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 98.57 लाख हो गई है. इसके साथ ही लोगों के संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.93 प्रतिशत हो गई है।

कोरोना से 391 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में, संक्रमण के 30,254 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 98,57,029 हो गई है, वहीं कोरोना से 391 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश में अबतक  संक्रमण से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,43,019 हो गई।

12 दिसंबर तक देश में 15,37,11,833 नमूनों की जांच

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 12 दिसंबर तक देश में 15,37,11,833 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से शनिवार को 10,14,434 नमूनों की जांच की गई। देश में पिछले 24 घंटे में 391 और लेागों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 80, दिल्ली में 47, पश्चिम बंगाल में 44, केरल में 32, उत्तर प्रदेश में 31 और पंजाब में 21 लोगों की मौत हुई है।