NDMC घोटाला को लेकर अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन, राघव चढ्ढा समेत पांच विधायक हिरासत में

एनडीएमसी घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक बार फिर आमने.सामने है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने के कारण आप नेता गुस्सा गए। दिल्ली पुलिस ने राघव चड्ढा और आतिशी समेत पांच आप विधायकों को हिरासत में ले लिया।

अब किसी को आवाज भी उठाने नहीं दे रहे शाह

वहीं आप ने दावा किया है कि हमारे विधायकों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि इजाजत नहीं मिलने के बावजूद आप विधायक प्रदर्शन पर अड़े हैं। ये सभी शाह के यहां प्रदर्शन के लिए जा रहे थे। विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया था कि किराड़ी विधायक ऋतुराज आज सुबह उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास के लिए रवाना हो रहे थे, तब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। भारद्वाज ने गृह मंत्री पर हमला करते हुए कहा कि अमित शाह अब किसी को आवाज भी उठाने नहीं दे रहे हैं।
विधायक सौरभ भारद्वाज ने अपनी पोस्ट में कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें ऋतुराज अपने ऑफिस से निकलकर पुलिस की गाड़ी में बैठते दिख रहे हैं।