अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन, PM मोदी भी हो सकते हैं शामिल

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तारीख 5 अगस्त को लगभग तय हो चुकी है। पीएमओ की तरफ से 5 अगस्त की तारीख तय कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अयोध्या में भूमि पूजन करेंगे। बता दें शनिवार को श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अयोध्या में शनिवार को हुई पहली बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास की दो तारीख तीन और पांच अगस्त तय की गई थी।

देश वासियों को था राम मंदिर निर्माण शुरू होने का इंतजार

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट से रामलला के पक्ष में फैसला आने के बाद से ही देश विदेश के राम भक्तों में राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने का इन्तजार था। लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण और चीन के साथ सीमा विवाद की वजह से प्रधानमंत्री की तरफ से समय नहीं मिल पा रहा था।

विहिप का रहेगा मंदिर का मॉडल

संतों की ओर से हो रही मंदिर के विस्तार की मांग को भी ट्रस्ट ने गंभीरता से लिया. बैठक में तय किया गया कि मंदिर का मॉडल तो विहिप का ही रहेगा, लेकिन उसे और भव्यता देने के लिए डिजाइन का विस्तार किया जाएगा। अब मंदिर में तीन की जगह पांच गुंबद होंगे। इससे उसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई बढ़ जाएगी।