राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी, सदन की कार्यवाही तीसरी बार स्थगित, किसान मामले को लेकर चर्चा के लिए अड़ा विपक्ष

राज्यसभा में आज सुबह से ही हंगामा देखने को मिली. सदन में विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है. विपक्ष के हंगामा को देखते हुए सदन की कार्यवाही तीसरी बार स्थगित करनी पड़ी. जहां एक ओर विपक्षी दल किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, वहीं राज्यसभा के सभापति ने चर्चा से इनकार कर दिया है. राष्ट्रपति के अभिभाषण का हवाला देते हुए कल इस मसले पर चर्चा की बात कही गई है. मगर, विपक्षी सांसद मानने को राजी नहीं हैं और सदन में काले कानून वापस लो और सरकार मुर्दाबाद की नारेबाजी बार-बार की जा रही है. हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही दोपहर 12.30 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

सरकार को घेरने की भरपूर कोशिश

किसानों के मामले को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की भरपूर कोशिश कर रहा है. राज्यसभा में विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की. आज राज्यसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई विपक्षी सदस्यों ने सरकार से किसान मामले को लेकर चर्चा कराने की मांग करने लगे. लेकिन सरकार इस पर तैयार नहीं हुई जिसके बाद विपक्ष हंगामा करने लगा और सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करना पड़ा