ड्रग्स मामले में NCB ने अर्जुन रामपाल के घर से सीज किया डिजिटल डिवाइस, पूछताछ भेजा समन

ड्रग मामले में बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर पर एनसीबी ने छापेमारी की है. रामपाल के मुंबई के बांद्रा स्थित घर एनसीबी अफसर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि रामपाल के घर एनसीबी ड्रग्स की तलाश कर रही है उन्हें इसकी सूचना सूत्रों से मिली है.

NCB ने रामपाल को भेजा समन

11 नवम्बर को अर्जुन रामपाल को एनसीबी ने अपने मुंबई स्थित दफ्तर में हाजिर होने के लिए समन भेजा है. अर्जुन रामपाल के घर से कुछ डिजिटल डिवाइस सीज किया है, जिसकी जांच NCB करेगी. साथ ही अर्जुन रामपाल की लिव-इन पार्टनर गैब्रिएला को भी NCB ने समन किया है. NCB के मुताबिक रामपाल के घर से बैन मेडिसिन बरामद हुआ जो NDPS एक्ट में आता है. इसके चलते अब उनकी पार्टनर से भी पूछताछ होनी है.

फिरोज नाडियाडवाला के घर से ड्रग्स बरामद

इससे पहले एनसीबी ने बॉलीवुड के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर रेड मारी थी. खबर है कि फिरोज के घर से एनसीबी को कुछ ड्रग्स बरामद हुए हैं. इस रेड के समय नाडियाडवाला अपने घर पर उपस्थित नहीं थे. लेकिन उनकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है