बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद और पूमरे अधिकारियों की बैठक, रेलवे स्टेशनों और रेलवे साइडिंग और शेड से हो रहे प्रदूषण पर हुई चर्चा

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से आज पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें राज्य में स्थित रेलवे स्टेशनों और रेलवे साइडिंग और शेड से हो रहे वायु, जल और विभिन्न प्रकार के अपशिष्टों के प्रबंधन पर चर्चा की गई.

निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जाना चिंता का विषय

इस अवसर पर पर्षद के सदस्य सचिव आलोक कुमार ने कहा कि राज्य स्थित रेलवे स्टेशनों विशेषकर रेलवे साइडिंग और शेडों से हो रहे प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण की व्यवस्था की जानी है. रेलवे से हो रहे वायु प्रदूषण के खिलाफ राज्य पर्षद को माननीय विधायकों से प्राप्त जन शिकायतों पर प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में राज्य पर्षद द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जाना चिंता का विषय है.

44 रेलवे स्टेशनों के लिए ऑन लाइन आवेदन

वहीं रेलवे अधिकारियों ने सूचित किया कि उनके द्वारा सहमति प्राप्ति हेतु प्रथम चरण में 44 रेलवे स्टेशनों के लिए ऑन लाइन आवेदन किया गया है. इस संबंध में सदस्य सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि उन सभी आवेदनों के साथ चेक लिस्ट समर्पित किया जाए. रेलवे अधिकारी ने यह भी कहा कि जल संरक्षण हेतू रेलवे द्वारा अब स्टेशन परिसर की सफाई के लिए जल का न्यूनतम उपयोग किया जा रहा है, जिससे जल की मात्रा में कमी आई है