राजीवनगर में अतिक्रमण हटाये जाने पर पटना हाई कोर्ट ने दो दिन तक लगाई रोक…..

बिहार के राजीवनगर के नेपाली नगर में अतिक्रमण हटाये जा रहे है इस बीच वहाँ के लोगों के लिए एक अच्छी खबर आयी है। पटना हाइकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने पर दो दिनों तक रोक लगा दी है।

राजीव नगर की भूमि के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश में आज अपराहन 4:30 बजे के बाद दिनांक 6 जुलाई, 2022 तक मकानों को तोड़ने की कार्रवाई तथा अन्य दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाई गई है। इस मामले में अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी।

करवाई पर दो दिनों तक जरूर रोकी गयी है पर इस मामले में दर्ज प्राथमिकी एवं गिरफ्तार लोगों में से किसी को भी छोड़ने का आदेश नहीं दिया गया है।


40 एकड़ जमीन से हटाया जा रहा अतिक्रमण

राजीव नगर के नेपाली नगर के अवैध निर्माण पर करवाई की जा रही है। वहाँ की 40 एकड़ जमीन को खाली कराया जा रहा है। पहले 20 एकड़ जमीन ही खाली कराया जाना था पर अब जिला प्रशासन द्वारा 40 एकड़ जमीन पर अवैध निर्माण को बुलडोजर द्वारा गिराकर खाली कराया जा रहा है। इस बीच नेपाली नगर के लोगों ने हाई कोर्ट में अपील की जिसके बाद कोर्ट ने 2 दिन तक करवाई पर रोक लगा दी है।