सीएम ने बिहारवासियों को दी बड़ी सौगात, नीतीश कुमार ने बंगराघाट पुल समेत 217 योजनाओं को किया उद्घाटन और शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को गोपालगंज के बंगराघाट पुल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 5024 करोड़ रूपए की लागत से बन रही 217 योजनाओं को उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत कई नेतागण और कई विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे.

390.65 करोड़ रूपए के कुल 46 योजनाओं का उद्घाटन

इसमें बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की 508.98 रूपए की लागत से गंडक नदी के बंगरा घाट पर बनी पुल और 390.65 करोड़ रूपए के कुल 46 योजनाओं का उद्घाटन किया गया. इसके साथ ही 105.25 रूपए के कुल 09 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. वहीं बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के 1402 करोड़ की लागत से 68.50 किमी बिहटा सरमेरा रोड के डुमरी सरमेरा पथ के निर्माण कार्य और बाघी बरबीघा पथ के 11.4 किमी एवं 12.5 के बीच रेलवे उपरी पुल का पहुंच पथ का भी उद्घाटन किया गया.

6 साल में बना पुल

11 अप्रैल 2014 को मुख्यमंत्री ने 509 करोड़ की लागत से महासेतु परियोजना का शिलान्यास राजापट्टी में किया था। पुल के चालू होने से 6 जिलों की करीब 8 लाख की आबादी के आवागमन में सहूलियत होगी। इस महासेतु के चालू होने के बाद गोपालगंज, सीवान और सारण से मुजफ्फरपुर की दूरी 55 किमी, दरभंगा की दूरी 65 किमी, जनकपुर की दूरी 70 किमी कम हो जाएगी।