भाजपा की एक विधायक रश्मि वर्मा के ऊपर कॉलेज के हेडमास्टर ने चोरी के आरोप में शिकारपुर थाने में दर्ज करवाया FIR…

बिहार के नरकटियागंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा के ऊपर FIR दर्ज किया गया है। एमएलए के खिलाफ़ कॉलेज का ताला तोड़कर कागजात चोरी करने का आरोप लगाया गया है। जिसके बाद कॉलेज के हेडमास्टर के तरफ से यह FIR शिकारपुर थाने में दर्ज करवाया गया है। इसमें 20 से 25 लोगों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कराया गया है। इस मामले में दर्ज एफआईआर के अनुसार, आरोपियों ने प्राचार्य के स्थायी निवास के कक्ष का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे कागजात व अन्य सामान ले गये।

प्राचार्य ने आरोप लगाया है कि मैं अवकाश लेकर पटना अपने अधिवक्ता से मिलने गया था। कॉलेज का प्रभार शिक्षक विवेक पाठक को दिया था। बीते 17 जनवरी को मुझे सूचना मिली कि आरोपित कॉलेज में जबरन घुस आए। भीड़ के साथ विधायक को कॉलेज में घुसता देख प्रभारी प्राचार्य ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद विधायक व अन्य लोगों ने प्राचार्य कक्ष समेत अन्य कमरों का ताला तोड़कर ढेरों कागजात चुरा लिए। इधर, इस पुरे घटना को लेकर विधायक रश्मि वर्मा ने बताया कि विकास कार्यों को बढ़ावा देने के चलते मुझपर अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है। मैं प्राचार्य अभयकांत तिवारी के साथ कॉलेज में थी। मुझपर लगाये गये आरोप निराधार हैं।