हाजीपुर सीट को लेकर चाचा-भतीजा में जंग जारी है…जहां केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं…वहीं चिराग पासवान ने भी हाजीपुर सीट पर अपना दावेदारी ठोक दिया है…जिससे हाजीपुर सीट चर्चा में बना हुआ है…
नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगे पारस
वहीं इसको लेकर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस हाजीपुप में शक्ति प्रदर्शन को लेकर बड़ी तैयारी कर रहे हैं…. अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगे हैं। पशुपति कुमार पारस हाजीपुर से सांसद भी हैं और पहली बार वहां शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे। तैयारी 28 नवंबर की है। उस दिन लोक जनशक्ति पार्टी पूरे 23 साल की हो जाएगी। इसी मौके को वो और उनकी पार्टी भुनाने में जुट गई है।
पशुपति कुमार पारस खुद इस बैठक में शामिल होंगे
राष्ट्रीय लोजपा पटना में बैठक करने जा रही है। इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस खुद इस बैठक में शामिल होंगे। साथ ही पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे बैठक की दो अहम बातें हैं। पहला है कि पार्टी का स्थापना दिवस इस बार हाजीपुर में मनाया जाएगा। क्योंकि, हाजीपुर में पार्टी के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान की आत्मा बसती है। उन्होंने अपना पूरा संसदीय जीवन वहीं बिताया था। हर बार पार्टी अपना स्थापना दिवस पटना में मनाया करती थी। पर इस बार हाजीपुर को चुना गया है। इसको साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी…
बूथ स्तर तक कमिटी बनाने की कवायद शुरू
पशुपति कुमार पारस बिहार के अंदर अपनी पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं। इसके लिए बूथ स्तर तक कमिटी बनाने की कवायद शुरू होगी। चुनाव के लिए पूरा खाका तैयार किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता के अनुसार केंद्रीय मंत्री पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का निर्देश देंगे। चुनावी रणनीति क्या होगी? इसकी रूपरेखा क्या होगी? इस पर भी वो बात करेंगे।
You must be logged in to post a comment.