TRE- 2 में आज से शुल्क भुगतान, BPSC ने जारी किया नोटिस, इस तारीख पर पेमेंट नहीं करने पर रद्द हो जाएगा रजिस्ट्रेशन

बिहार में शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बीपीएससी ने शुल्क भुगतान का एक अंतिम मौका दिया है। बीपीएससी की ओर से नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी गई है। अभ्यर्थी 23 नवंबर और 24 नवंबर को अपने शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

शुल्क भुगतान के लिए एक अंतिम मौका

बीपीएससी की ओर से नोटिस जारी कर लिखा गया है कि वैसे उम्मीदवार जिन्होंने पंजीयन कराने के बाद भी अब तक भुगतान नहीं किया है उन्हें शुल्क भुगतान के लिए एक अंतिम मौका दिया जा रहा है। पंजीयन कराने वाले उम्मीदवार 23 से 24 नवंबर 2023 तक अपना भुगतान कर सकते हैं..

112000 सीटों के लिए 579064 अभ्यर्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

शिक्षक भर्ती के मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक वर्ग के शिक्षकों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन व फीस जमा कराने की तिथि 17 नवंबर को खत्म हो चुकी थी। लेकिन अब बीपीएससी ने अभ्यर्थियों को फीस के लिए 23- 24 नवंबर का और समय दे दिया है। तीनों कैटेगरी के स्कूली शिक्षकों के 112000 सीटों के लिए 579064 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए 25 तक रजिस्ट्रेशन

कक्षा 1 से पास के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिलहाल चालू है। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2023 तक निर्धारित की गई है।