
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. आज यानी बुधवार को फिर से शोपियां जिले के सुगो इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. अब तक दो आतंकी मारे गए हैं. इस हफ्ते शोपियां में मुठभेड़ की यह तीसरी घटना है. इससे पहले रविवार को पांच और सोमवार को चार आतंकियों को मार गिराया गया था.इस हिसाब से बीते चार दिन में 11 आतंकी मारे गए हैं.
इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका
कश्मीर पुलिस के मुताबिक, शोपियां के सुगो इलाके में ऑपरेशन अभी जारी है. आज मारे गये आतंकियों की पहचान नहीं हुई है. इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम, आर्मी की 44 आरआर और सीआरपीएफ ने बुधवार सुबह सुगो में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी
दो हफ्तों में 9 बड़े ऑपरेशन किए गए
इसके बाद बुधवार तड़के सुगू गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा.आतंकियों की गोलियों का जवाब सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस बल के जवान दे रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने सोमवार को बताया था कि दो दिनों में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकवादी मार गिराए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो हफ्तों में 9 बड़े ऑपरेशन किए गए, जिसमें 22 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है.
150 आतंकी जम्मू संभाग में और 125 कश्मीर संभाग में घुसपैठ करने की फिराक में
इनमें आतंकी संगठनों के छह शीर्ष कमांडर भी शामिल हैं. वहीं, सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में बैठे आतंकियों की संख्या के बारे में दिलबाग सिंह ने बताया कि इनकी संख्या 150-250 है. इसमें 150 आतंकी जम्मू संभाग में और 125 कश्मीर संभाग में घुसपैठ करने की फिराक में हैं
&
#SugooShopainEncounterUpdate: So far 2 unidentified #terrorists killed. Operation going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/9GSYDqqe8T
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 10, 2020
;
You must be logged in to post a comment.