कृषि संबंधी दो विधेयक रविवार को भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच राज्यसभा से पास हो गये हैं। इन विधेयकों को ध्वनि मत से पारित किया गया है। उच्च सदन में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विधेयक के पक्ष में जवाब दिया। इस दौरान असंतुष्ट विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। वहीं विधेयक पास होने पर कृषि मंत्री नरेंद्र संह तोमर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने खुशी जताई है।
कांग्रेस ने गुंडागर्दी का सहारा लिया-तोमर
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा, ’विभिन्न आयोगों और विशेषज्ञों की सिफारिशों के बावजूद, कांग्रेस ने उन किसानों के साथ कभी न्याय नहीं किया जो खुद को वर्षों से असहाय महसूस कर रहे थे। आज जब कांग्रेस को एहसास हुआ कि राज्यसभा में उनके पास समर्थन नहीं है, तो उन्होंने ’गुंडागर्दी’ का सहारा लिया।’
केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने विपक्ष द्वारा हंगामा किए जाने पर कहा, ’विपक्ष ने लोकतंत्र की हत्या कर दी। हम इसकी निंदा करते हैं। यह लोगों के जनादेश का अपमान है। कांग्रेस और टीएमसी को लगता है कि वे ’बादशाह’ हैं। सत्ता पक्ष और सरकार पर इससे आंच नहीं आएगी।’
आत्मनिर्भर कृषि की नींव रखी गयी है-राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा, ’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के दिशानिर्देशन में आज ‘आत्मनिर्भर कृषि’ की मजबूत नींव रख दी गई है। संसद में इन दोनों विधायकों के पारित हो जाने के बाद कृषि क्षेत्र में वृद्धि और विकास का एक नया इतिहास लिखा जाएगा।’
You must be logged in to post a comment.