दिल्ली में आज से सस्ती होगी शराब,सरकार हटा रही ‘कोरोना टैक्स’

एक ओर दिल्ली में जहां कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं आज से यहां शराब सस्ती हो जाएगी। दरअसल दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में बिकने वाली शराब पर लगाया गया 70 फीसदी स्पेशल कोरोना टैक्स आज से खत्म हो जाएगा।

आपको बता दें कि पिछले महीने दिल्ली सरकार ने शराब की अधिकतम खुदरा मूल्य पर स्पेशल कोरोना टैक्स लगाने का फैसला लिया था। सरकार का कहना था कि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण राज्य के खजाने पर काफी असर पड़ा है। अतिरिक्त राजस्व के लिए यह शुल्क लगाया गया था। बहरहाल, सरकार ने शराब पर वैट को भी 20 से बढ़ा कर 25 फीसदी फीसद कर दिया है।