पहले धान की रोपनी, फिर बने कुली, समान उठाकर कुली का दर्द जाना, अब राहुल गांधी ने आरी चलाई, कुर्सी बनाना सीखा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले गुरुवार को आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली बने थे और आज दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित फर्नीचर मार्केट पहुंचे और वहां कारीगरों से मुलाकात की। इसको लेकर उन्होंने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की। ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं। मजबूती और खूबसूरती तराशने में माहिर। काफी बातें हुईं, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की।

कुली की ड्रेस पहनकर यात्रियों का सामान भी उठाया

बीते गुरुवार को ही कांग्रेस नेता ने रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की थी। इस दौरान राहुल ने कुली की ड्रेस पहनकर यात्रियों का सामान भी उठाया था। इससे पहले राहुल ट्रैक्टर चलाते नजर आए थे। उन्होंने किसानों के साथ धान भी रोपा था।