COVID 19 Update: देश में COVID 19 के कुल 2,76,583 संक्रमितों में से सिर्फ लगभग आधे मामले ही सक्रिय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर 2,76,583‬‬ हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 7745 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 133632 सक्रिय हैं। जबकि 135206 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 208 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 5455

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 208 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5455 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 2652‬ है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 2770 लोग ठीक हुए हैं और 33 लोगों की मौत हुई है ।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक,आज इन नए मामलों में से नवादा में सर्वाधिक 25 मरीज़ जबकि बेगूसराय और कटिहार में 18-18 मरीज़ मिले। वहीं, आज मधेपुरा व भागलपुर में 16-16 केस और बांका में 13 केस दर्ज हुए। गौरतलब है कि अब तक कुल 1,05,588 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

बिना लक्षण वाले लोगों से कोरोना संक्रमण का खतरा बेहद कम : डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महामारी विशेषज्ञ डॉ मारिया वेन ने कहा कि ‘बिना लक्षण वाले यानी एसिम्प्टोमैटिक मरीजों से भी संक्रमण फैल सकता है लेकिन दुनियाभर में जिस तरह मामले बढ़ रहे हैं उसकी वजह ये मरीज नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले दुर्लभ हैं। ’विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक उनके पास जो आंकड़े हैं, उस के आधार पर यह बात साबित होती है। पिछले कुछ समय से शोधकर्ता एसिम्प्टोमैटिक मरीजों पर संदेह जता रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे मरीज बीमारी से निपटने में परेशानी बने हुए हैं। मारिया के मुताबिक, बगैर लक्षण वाले जो मामले सामने आते हैं, दरअसल उनमें से अमूमन हल्के लक्षण वाले होते हैं। इनमें से कई को बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ नहीं होती, लेकिन कुछ हल्के लक्षण होते हैं। गौरतलब है कि दुनियाभर में 71 लाख लोग इससे संक्रमित हैं।