देश में कोरोना के दैनिक मामलों में उतार चढ़ाव जारी, पिछले 24 घंटे में सामने आए 12,143 नए केस, 103 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में उतार -चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 12,143 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं कोरोना वायरस से 103 से अधिक लोगों की जान चली गई।

कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 1,08,92,746 हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 12,143 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,08,92,746 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 103 मरीजों की मौत हो गई, जिसके चलते देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,55,550 हो गई हैं।

अब तक  79,67,647 स्वास्थ्यकर्मियों को लगा टीका

देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1,36,571  रह गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। आंकड़ों के अनुसार, अब तक  79,67,647 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है