सीएम नीतीश कुमार ने बेगूसराय में सिमरिया गंगा धाम पर हरिद्वार के हर की पौड़ी की तर्ज पर बने पहले रिवर फ्रंट निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया। सिमरिया घाट सौंदर्यीकरण कार्य के शुभारंभ के मौके पर जदयू और भाजपा के वरीय नेता और मंत्री मौजूद थे। इस कार्यक्रम को लेकर सिमरिया गंगा धाम में तैयारी पूरी कर ली गई है।
राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार सिमरिया धाम जाकर इस योजना के साथ-साथ जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यान्वित कुल 702 योजनाओं (लागत राशि ₹1590.14 करोड़) का लोकार्पण तथा 393 योजनाओं (लागत राशि ₹1945.43 करोड़) का कार्यारंभ किया। बिहार सरकार का दावा है कि इस सिमरिया धाम को हर की पौड़ी (हरिद्वार) से भी सुंदर बनाया जाएगा। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं को आवाजाही में काफी सुविधा होगी। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह हरिद्वार की तर्ज विकसित होगा। सिमरिया धाम में खानपान, सुरक्षा और आराम की व्यवस्था होगी
You must be logged in to post a comment.