अब गांधी की खादी लड़ेगी कोरोना से, UP में योगी सरकार की खादी के मास्क बाटने की योजना

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच योगी सरकार एक अहम फैसला ले सकती है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की 23 करोड़ जनता के लिए तीन लेयर वाले 66 करोड़ खादी मास्क के निर्माण को लेकर चर्चा की । इन मास्कों को सभी गरीबों के बीच फ्री में बांटने पर भी विचार किया जा रहा है। अन्य लोगों के लिए यह मास्क बाजार से सस्ते दामों पर उपलब्ध कराया जा सकता है. राज्य के सभी नागरिकों को दो-दो मास्क देने की योजना है.

इस मास्क की सबसे अहम बात यह है कि इसे धोकर फिर से प्रयोग किया जा सकता है।