बिहार के UNLOCK-1 में क्या रहेंगे बंद और क्या रहेगा खुला.. जानें और क्या दी गई राहत, पढ़िये गृह विभाग ने साफ-साफ बताया है

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण की दर में कमी दर्ज की जा रही है। सूबे में कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए लगाया गया लॉकडाउन को समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है। मंगलवार को नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढेंगी।

सभी दुकानों में माक्स पहनना अनिवार्य होगा। दुकानदार के साथ-साथ दुकान में आने वाले ग्राहकों के लिए भी मास्क जरूरी किया गया है। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा। कोताही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी इन दुकानों को अस्थायी तौर पर बंद कर सकते हैं। दरअसल राज्य में यह चौथी बार है जब लॉकडाउन के बाद पहले बार अनलॉक की परिक्रिया शरू होने जा रही है।

बिहार के शहरी इलाकों में पहले लॉकडाउन के दौरान सुबह 6:00 बजे से लेकर 02:00 बजे तक दुकानें खुली रहती थी लेकिन अब इन्हें शाम  5:00 बजे तक खोलने की छूट दी गई है। इसके अलावा सरकारी एवं प्राइवेट कार्यालय  50 फीसदी कर्मियों के साथ खुलेंगे। वहीं सरकारी कार्यालय  में आगंतुकों के आने पर प्रतिबन्ध रहेगा।

सरकारी एवं प्राइवेट  कार्यालय के लिए ये नियम– बिहार सरकार के नए गाइडलाइन (Unlock Guidelines) के अनुसार राज्य में सरकारी एवं निजी दफ्तरों को खोला जा सकता है। इसके लिए सरकार ने नियम जारी किया है। दफ्तर में 50 फीसदी कर्मचारी ही उपस्थित हो सकेंगे। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन अनिवार्य होगा। सभी कार्यालयों को 4.00 बजे तक खोला जाएगा।

राज्य सरकार ने सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन पर अभी भी पाबंदी जारी रखी है। विवाह और श्राद्ध के आयोजनों पर भी पूर्व की तरह गाइडलाइन लागू रहेगा। 

कोविड-19 सेंटर पर जनप्रतिनिधियों को जाने की इजाजत नहीं होगी सभी लोगों को मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए कहा गया है। हालांकि शिक्षण संस्थान पहले की तरह ही बंद रहेंगे लेकिन आनलाईन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे। 

गौरतलब है कि बिहार में इस साल पहले लॉकडाउन लगने से पहले राज्य में हर रोज 15 हजार के करीब नए कोरोना संक्रमण के नए मामले मिलने लगे थे। वहीं, सोमवार को को बिहार में कोरोना वायरस के मामलों से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आकड़ो  के मुताबिक, 762 लोगों ने कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है, इसके साथ केसलोड बढ़कर 7.13 लाख हो गया है। वहीं 24 घंटे में 43 मौतें दर्ज की गईं। बिहार में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5,424 है। वहीं स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि स्वस्थ होने वाले कोविड-19 रोगियों की संख्या 7.002 लाख हो गई है और ठीक होने की दर 98.09% तक पहुंच गई है।