हल्की बारिश से बदला मौसम का मिजाज, अलर्ट पर पटना सहित कई जिले

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद शुक्रवार को राजधानी पटना सहित कई जिलों में हल्की बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है। जहां गर्मी दस्तक देने लगी थी, वहीं लोग फिर से सिहर गये। मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट में खबर लिखने वक्त राजधानी का मौसम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अलर्ट पर कई जिले

मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने 13,14 और 15 मार्च को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार आज पटना सहित 13 जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है। और ऐसे मौसम से फिलहाल राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं।
मोतिहारी, बेतिया, सिवान, गोपालगंज, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़्ज़फ़रपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर और सुपौल में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।