अजमेर दरगाह समेत सभी धार्मिक स्थलों को अब खोलने की जरूरत: सैयद नसुरूद्दीन चिश्ती

अजमेर दरगाह समेत सभी धार्मिक स्थलों को अब खोलने की जरूरत है. इसे लेकर सरकार को गाइडलाइन जारी करना चाहिए. सभी धार्मिक स्थलों की मैनेजमेंट बॉडी इसे अनुसरण करेगी. दरगाहों और मंदिरों से हजारों लोगों का व्यवसाय भी जुड़ा हुआ है. वे लोग लगभग तीन महीनों से बेरोजगार है. इसलिए इन्हें खोला जाना अतिआवश्यक है. सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सभी धार्मिक स्थल उसका पालन करेगी. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा.

हिन्दुस्तान में दोनों वक्त मंदिर और मस्जिद में जाने की परंपरा

 

ये बातें अमजेर में मंदिर मस्जिद खोलने को लेकर अहम बैठक में अजमेर शरीफ दरगाह प्रमुख के उतराधिकारी सैयद नसुरूद्दीन चिश्ती ने कही. उन्होंने आगे कहा कि हिन्दुस्तान में दोनों वक्त भोजन की तरह मंदिर और मस्जिद में जाने की परंपरा रही है. इसलिए संक्रमण से लड़ते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सुरक्षा के अन्य मानकों को ध्यान को रखते हुए धार्मिक स्थलों को खोलने की जरूरत है. इस अहम बैठक में अजमेर के सभी धार्मिक संस्थानों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया और अपनी अपनी राय रखी