निर्भया के दोषी विनय शर्मा ने राष्ट्रपति फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, राष्ट्रपति ने खारिज की थी दया याचिका

 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निर्भया के दोषी विनय शर्मा की दया याचिका खारिज कर दी है. अब दोषी विनय शर्मा ने राष्ट्रपति के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है और राष्ट्रपति के फैसले को चुनौती दी है. दोषी विनय ने राष्ट्रपति के फैसले की समीक्षा के लिए अर्जी दायर की है. दोषी विनय शर्मा की दया याचिका राष्ट्रपति खारिज कर चुके हैं.

‘उसके अधिकारों का हनन’

दोषी विनय शर्मा ने कहा है कि उसके मामले में राजनीति की गई है. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति को भेजी गई सलाह पक्षपात और पूर्वाग्रह से ग्रस्त है. दोषी विनय शर्मा ने याचिका में मीडिया में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर के बयानों का हवाला भी दिया गया है. कहा गया है कि यह सब राजनीति के चलते हुआ है. यह उसके अधिकारों का हनन है.

वहीं सु्प्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद अब तिहाड़ जेल प्रशासन पटियाला हाउस कोर्ट में फ्रेश डेथ वारंट जारी करने के लिए अर्जी दाखिल करेगा. तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी.