बिहार के हाजीपुर में तेज रफ्तार गाड़ी ने एक युवक को धक्का मार दी. युवक को धक्का मार कर भाग रही गाड़ी को लोग पकड़ने के लिए पीछा कर रहे थे. इसी दौरान फिर गाड़ी ने सड़क किनारे एक दुकान में टक्कर मार दी और चार लोगों को जख्मी कर दिया.
आक्रोशित भीड़ ने गाड़ी में लगाई आग
इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर ही गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में गाड़ी बुरी तरीके से जलकर खाक हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.
आक्रोशित लोग बाइक से कर रहे थे गाड़ी का पीछा
बताया जा रहा है कि यह घटना हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग का है, जहां एक तेज रफ्तार गाड़ी चौकासन चौक से पहले गाड़ी ने एक युवक को धक्का मार दी और धक्का मार कर तेजी से भागने लगी. युवक के धक्का लगने के बाद ग्रामीण बाइक से गाड़ी का पीछा करने लगे. तेज रफ्तार से भाग रही गाड़ी ने एक बार फिर चौकासन चौक पर सड़क किनारे एक गुमटी में टक्कर मार दी और मौके पर खड़े लोगों को जख्मी कर दिया. इसके बाद आस-पास के लोग आक्रोशित हो गए. सड़क पर ही गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. मौके पर ही गाड़ी धू-धू जलकर खाक हो ग
You must be logged in to post a comment.