बंगाल की पिच पर बैटिंग करने उतरे ओवैसी, दरगाह में की जियारत, फुरफुरा शरीफ में अब्बास सिद्दीकी से की मुलाकात

बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का पताखा लहराने के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बंगाल चुनाव में भी उतरने की घोषणा कर दी थी. बंगाल की गरमाई राजनीति में ओवैसी की एंट्री हो चुकी है. हुगली पहुंचे ओवैसी ने फुरफुरा शरीफ दरगाह पर जाकर जियारत भी की.

ओवैसी के पहुंचते ही पश्चिम बंगाल की राजनीति में हलचल तेज

असदुद्दीन ओवैसी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे. यहां से वह जंगीपाड़ा स्थित फुरफुरा दरबार शरीफ गये और अब्बास सिद्दीकी से मुलाकात की. बंगाली मुस्लिमों की आस्था के केंद्र फुरफरा में ओवैसी के जाते ही पश्चिम बंगाल की राजनीति में हलचल शुरू हो गयी है. विधानसभा चुनाव 2021 से पहले ओवैसी की सिद्दीकी की मुलाकात के बाद बंगाल में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.

बंगाल चुनाव में ताल ठोकेगी एआईएमआईएम

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में अपने उम्मीदवार उतारने का एलान पहले ही कर चुके हैं. हालांकि, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने उनकी पार्टी को इस घोषणा के तुरंत बाद तगड़ा झटका दे दिया था. ओवैसी बंगाल चुनावों के साथ ही गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान जैसे प्रदेशों में भी अपनी पार्टी की संभावनाओं को तलाश रहे हैं.