बेगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके को लेकर आज उच्च स्तरीय बैठक, CM और गृहमंत्री रहेंगे मौजूद न्यूज

बंगलूरू के राजाजीनगर स्थित रामेश्वरम कैपे में शुक्रवार दोपहर एक बजे भीषण धमाका हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। मामले में दावा किया जा रहा था कि रामेश्वरम कैफे में अज्ञात बैग रखा गया था, जिसके कुछ देर बाद जोरदार धमाका हुआ। घायलों का इलाज जारी है। कर्नाटक पुलिस का बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। घटना की जांच पर राज्य सरकार लगातार नजर बनाए हुए है। आज एक बजे बैठक होने वाली है, जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे।

रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके की पुलिस लगातार जांच कर रही है। उसने आईपीसी की धारा 307, 471 और यूएपीए की धारा 16, 18 और 38 के तहत एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा तीन और चार भी जोड़ी गई है