संसद के सत्र पर कोरोना का असर, कोरोना के कारण नहीं होगा संसद का शीतकालीन सत्र, जनवरी में शुरू होगा संसद का बजट सत्र

नए कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. वहीं कोरोना के कारण इस बार संसद का शीतकालीन सत्र नहीं हो पाएगा. केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी को लिखे पत्र के अनुसार, सरकार जनवरी से बजट सत्र को शुरू कर सकती है।

लंबे समय बाद नहीं हो रहा संसद का सत्र

गौरतलब है कि कोरोना के कारण इस बार संसद सत्र का शीतकालीन सत्र आयोजित नहीं किया गया है। ऐसा लंबे समय बाद हुआ है जब संसद का सत्र नहीं हो रहा है। इसी मामले को लेकर पिछले दिनों लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने संसदीय मंत्री को पत्र लिखा था।

जनवरी के अंत में शुरू होता है बजट सत्र

बजट सत्र अक्सर जनवरी के अंत में शुरू होता है, क्योंकि अब बजट 1 फरवरी को पेश होने लगा है. ऐसे में जनवरी के आखिरी सप्ताह में बजट सत्र की शुरुआत होती है, जो बजट पेश होने और उसपर चर्चा होने तक जारी रहता है