दिल्ली पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, पुणे स्थित सीरम कंपनी से 13 शहरों के लिए वैक्सीन रवाना

देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की शुरुआत हो रही है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है. पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से देश के अलग-अलग शहरों में वैक्सीन पहुंचाने का सिलसिला शुरू हुआ है.

वैक्सीन की सप्लाई स्पेशल फ्लाइट से हो रही सप्लाई

पूणे से कोरोना वैक्सीन की सप्लाई स्पेशल फ्लाइट से शुरू हुई, जो करीब दस बजे दिल्ली के एयरपोर्ट पर पहुंची. अब इन्हें यहां से कोल्ड स्टोरेज में रखा जाएगा. 16 जनवरी को ही टीकाकरण केंद्र पहुंचाया जाएगा.

1.1 करोड़ डोज का आधिकारिक ऑर्डर दिया

भारत सरकार ने बीते दिन ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को 1.1 करोड़ डोज का आधिकारिक ऑर्डर दिया था. जिसके बाद मंगलवार से ही वैक्सीन की सप्लाई शुरू हुई है, सीरम इंस्टीट्यूट से देश के 13 स्थानों पर ये वैक्सीन की सप्लाई की जा रही है