राजधानी पटना में एक बार फिर से नाबालिग के साथ रेप की खबर समाने आई है. पटना में 13 साल की स्कूल छात्रा के साथ उसके क्लासमेट और फूफा ने जबरन शारीरिक संबंध बनाया है यह घटना पुनपुन थाना क्षेत्र में हुई।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
पीड़िता ने राजीव नगर थाने में मामला दर्ज कराई है। इस घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच कराया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पीड़िता ने बताया कि क्लासमेट ने बहला फुसलाकर फूफा के घर पुनपुन ले गया और मेरे साथ रेप किया।
नोट्स देने के बहाने करता था बात
पीड़ित स्कूल गर्ल का कहना है कि उसका सीनियर नोट्स देने के बहाने अक्सर उसे फोन करता था.उसने कई बार कॉल किया था, पुलिस का कहना है कि जब छात्रा की मां फोन उठाती थी तो सीनियर नोट्स देने की बात करने लगता था. दोनों काफी दिनों से बात कर रहे थे, जिसके बाद सीनियर छात्र ने स्कूल गर्ल को बहला फुसला लिया और बाहर चलने के लिए राजी कर लिया.
You must be logged in to post a comment.