सीएम नीतीश कुमार ने शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने पर सुश्री श्रेयसी सिंह को दी बधाई एवं शुभकामनायें, कहा- यह उपलब्धि देश और राज्य के लिये गर्व का विषय

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेान (आई0एस0एस0एफ0) द्वारा आयोजित शूटिंग वल्र्ड कप के विमेंस ट्रैप टीम इवेंट में भारत को स्वर्ण पदक जीतने पर सुश्री श्रेयसी सिंह को बधाई एवं शुभकामनायें दीं है।

भारत ने कजाकिस्तान को 6-0 से फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता

18 मार्च से 29 मार्च तक दिल्ली के डाॅ0 करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित आई0एस0एस0एफ0 शूटिंग वल्र्ड कप के फाइनल में भारत ने कजाकिस्तान को 6-0 से फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में महिला टैªप की तीन सदस्यीय भारतीय टीम में सुश्री श्रेयसी सिंह शामिल थीं। उल्लेखनीय है कि सुश्री श्रेयसी सिंह जमुई से विधायक भी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुश्री श्रेयसी सिंह की यह उपलब्धि देश और राज्य के लिये गर्व का विषय है।