
मुख्यमंत्री राहत कोष में बिहार स्टेट इलेक्ट्राॅनिक डेवलपमेंट काॅरपोरेशन लिमिटेड (बेल्ट्राॅन) की तरफ से सूचना प्रावैधिकी मंत्री जीवेश कुमार एवं सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल ने मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार को 5 करोड़ रूपये का चेक सौंपा।
को- ऑपरेटिव बैंक ने भी सौंपा चेक
इसके साथ ही बिहार स्टेट को- ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की तरफ से सहकारिता मंत्री सुबाष सिंह, सहकारिता विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी तथा अध्यक्ष बिहार स्टेट को-आॅपरेटिव बैंक लिमिटेड रमेश चंद्र चौबे ने 1 करोड़ रूपये का चेक मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा।
मुख्यमंत्री ने इस सामाजिक पहल की सराहना की
मुख्यमंत्री ने इस सामाजिक पहल की सराहना की और मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने के लिये सभी को धन्यवाद दिया एवं उन्हें अपनी शुभकामनायें दीं।
You must be logged in to post a comment.