सीट बंटवारे से पहले जीतनराम मांझी ने CM नीतीश से की मुलाकात, क्या निकलकर आया सामने ?

बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गयी है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतनराम मांझी मुख्यमंत्री नीतीश कमार से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि उन्होंने एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सीएम नीतीश से चर्चा की। साथ हीं दोनों नेताओं के बीच बीजेपी और एलजेपी के बीच जारी गतिरोध को लेकर भी चर्चा हुई।