चर्चित चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मंत्री आरके राणा की बिगड़ी तबीयत, रिम्स में कराए गए भर्ती।

चर्चित चारा घोटाले मामले में दोषी बिहार के पूर्व मंत्री आरके राणा का स्वास्थ्य बिगड़ गया है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। राणा को सांस लेने में तकलीफ और कमजोरी के बाद रिम्स के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। अभी उनकी जांच चल रही है। बता दें कि उनकी तबीयत जेल में बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें रिम्स लाया गया है। बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में राणा का इलाज चल रहा है। फिलहाल उन्हें ट्रॉमा सेंटर के क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती करवाया गया है, जहां परिजन भी उनके साथ मौजूद हैं। राणा को चिकित्सक के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

राणा जिस बीमारी से ग्रसित हैं उसमें टरोपोनीन की मात्रा हार्ट की मांसपेशियों में पाया जाता है, इसलिए troponin टेस्ट के लिए उनका सैम्पल लिया गया था। हालांकि, इस जांच की रिपोर्ट आ चुकी है और वह नेगेटिव पाई गई। डॉक्टर ने इस रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ाते हुए पूर्व सांसद और बिहार के पूर्व मंत्री आरके के कुछ और सैंपल अन्य जांच के लिए आगे भेजे हैं।