बिहार के सियासी रण का पहला पड़ाव खत्म, लोकतंत्र के महापर्व में वोटरों का दिखा उत्साह

बिहार के सियासी रण का पहला पड़ाव खत्म हो चुका है। पहले चरण के 71 सीटों पर शाम 6 बजे मतदान खत्म हो गया। शाम 5 बजे तक 52.24 फीसदी मतदान हुआ।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि 5 बजे तक 52.24 फीसदी मतदान हुआ है. 2015 में 54 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था. उन्होंने कहा कि इस बार स्थिति एकदम अलग है. हम सुरक्षित चुनाव कराना चाहते हैं. बिहार के लोगों ने सभी निर्देशों का पालन किया और वोटिंग की। पहले चरण के लिए कुल 1066 उम्मीदवार मैदान में हैं और 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डाल रहे हैं।

पहले चरण में कुल 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, कुछ जगह शुरुआत में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में दिक्कत की खबर आई. लेकिन बाद में फिर वोटिंग ने रफ्तार पकड़ी. शाम 5 बजे तक 52.24 फीसदी मतदान हो गया है.