सीबीआई ने नई आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को करेगी तलब….

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से कल सीबीआई करेगी  पूछताछ। सीबीआई ने नई आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को जांच दल के सवालों का जवाब देने के लिए पूर्वाह्न 11 बजे एजेंसी मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है। यह पहली बार है जब किसी मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी केजरीवाल से पूछताछ करेगी। सीबीआई इस मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर चुकी है। ‘आप’ के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने सिलसिलेवार तरीके से अडानी मामले को उजागर किया था। मैंने तभी अरविंद केजरीवाल से कहा था कि अगला नंबर आपका होगा।